ताजा खबर

स्व सहायता समूह से धोखाधड़ी, महिला सुपरवाइजर गिरफ्तार
14-Apr-2022 10:45 PM
स्व सहायता समूह से धोखाधड़ी, महिला सुपरवाइजर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 अप्रैल।
महिला स्व सहायता समूह को काम दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग की एक सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है। उसकी सास भी इस मामले में आरोपी है, जो फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार महामाया स्व सहायता समूह की अध्यक्ष कोनी की हेमलता खांडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर से बीते दिनों शिकायत की थी कि अप्रैल 2020 में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मस्तूरी में पदस्थ सृष्टि वर्मा ने उसके समूह को रेलवे, वन विभाग और अन्य शासकीय कार्यालयों में कैंटीन तथा मेस का काम दिलाने के लिए दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरवाया। इसके बाद उसने जिला पंचायत में सहायक के पद पर काम कर रहे अजीत वर्मा के साथ उसके घर आकर कहा कि लाइसेंस वाले समूह को यह काम दिया जाना है। टेंडर की तैयारी के लिए तथा रेलवे और वन विभाग में आवेदन जमा करने के लिए झांसा देते हुए सुपरवाइजर सृष्टि वर्मा ने उससे 4 लाख 2 हजार रुपए ले लिए। सुपरवाइजर की बातों में आकर उन्होंने सारे दस्तावेज और रुपये दिए थे। एक एग्रीमेंट भी सुपरवाइजर ने कराया जिसमें 9 महीने के बाद मुनाफे के साथ रुपए लौटाने की बात लिखी गई थी।

समय बीतने पर महिलाओं ने अपने रुपए मांगे तो सुपरवाइजर टालमटोल करने लगी। जब बाद में पैसे के लिए कहा गया तो वह धमकाने लगी।

एसएसपी अरुण माथुर ने शिकायत की जांच की जांच का आदेश कोनी पुलिस को दिया। पुलिस ने जांच के बाद सृष्टि वर्मा और उसकी सास के विरुद्ध साथ धोखाधड़ी का एफआई आर दर्ज किया।

पता चला है  कि सुपरवाइजर वर्मा ने महिला स्वयं सहायता समूह से मिले दस्तावेजों के आधार पर  देवसेना नेटवर्क एवं सर्विस प्रोवाइडर नाम की एक कंपनी बना ली और उसमें अपनी सास उसका अध्यक्ष बना दिया। बाजार व शासकीय विभागों में वह आटा पापकॉर्न जैसे कई किराना सामान की सप्लाई करने लगी और सारा मुनाफा खुद रखने लगी।

एक अन्य महिला ने भी शिकायत की है कि बिलासा ताल में पेंटिंग का काम दिलाने के लिए सृष्टि और उन्होंने 30 हजार रुपए वसूल लिए थे।

एसएसपी के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सृष्टि वर्मा को उसकी राजकिशोर नगर स्थित घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी सास फरार है।


अन्य पोस्ट