ताजा खबर
उदयपुर में सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई
14-Apr-2022 7:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जयपुर, 14 अप्रैल। राजस्थान के उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो और घायलों की उपचार के दौरान मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या सात हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती घायलों में से कडवा (45) और अम्बा (39) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या सात हो गई।
उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को नांदेश्वर मंदिर के पास एक अनियंत्रित पिकअप के 25 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


