ताजा खबर
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राज्य में कोविड के मामलों में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है.
उन्होंने एक विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''अस्पताल में कोई भर्ती नहीं हुआ है. इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं. चूँकि कोविड है, इसलिए हमें इसके साथ जीना सीखना होगा.''
मनीष सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार को स्कूलों के लिए एक कोविड गाइडलाइन जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के स्कूलों में कोविड के इक्का-दुक्का मामले सामने आए हैं.
प्राइवेट स्कूलों की फ़ीस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2015 से हमने प्राइवेट स्कूलों को फ़ीस नहीं बढ़ाने दिया है. लेकिन अब हमने कुछ सीमित स्कूलों में इसकी अनुमति दी है, लेकिन ये बढ़ोत्तरी दो से तीन फ़ीसदी ही होगी.
उन्होंने बताया कि अगर स्कूल अपनी मर्ज़ी से फ़ीस बढ़ा रहे हैं, तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. (bbc.com)


