ताजा खबर

अखंड भारत वाले बयान पर कांग्रेस ने पूछा- मोहन भागवत जी कौन हैं, क्या वो पीएम हैं, गृह मंत्री हैं या जज हैं?
14-Apr-2022 4:57 PM
अखंड भारत वाले बयान पर कांग्रेस ने पूछा- मोहन भागवत जी कौन हैं, क्या वो पीएम हैं, गृह मंत्री हैं या जज हैं?

 

कांग्रेस पार्टी ने अखंड भारत पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवात के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार में बुधवार को कहा था कि 15 साल में भारत अखंड भारत बन जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने न्यूज़ चैनल आज तक के साथ बातचीत में कहा- पहले तो मैं ये पूछना चाहती हूँ कि भागवत जी कौन हैं. क्या वो प्रधानमंत्री हैं, गृह मंत्री हैं, जज हैं?

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मोहन भागवत की बातों का जवाब चुनी हुई सरकार को देना चाहिए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- भागवत जी अखंड भारत की बात कर रहे हैं, हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहती हूँ कि चीन हमारे घर में घुस कर बैठा है. मोदी जी तो उनका नाम नहीं लेते. आप लेंगे क्या उनका नाम? क्या करेंगे चीन को बाहर निकालने के लिए.

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी मोहन भागवत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्हें ये वादा 15 सालों में नहीं 15 दिन में पूरा कर देना चाहिए. संजय राउत ने कहा था कि पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर, श्रीलंका और कंधार तक के इलाक़ों को मिला लेना चाहिए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट