ताजा खबर

आयोग ने बेटी को सम्पत्ति में हक दिलाया -11 लाख 60 हजार रुपए के साथ 5 तोला सोना मिला
12-Apr-2022 4:23 PM
आयोग ने बेटी को सम्पत्ति में हक दिलाया -11 लाख 60 हजार रुपए के साथ 5 तोला सोना मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल । 
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई की गई। आज जनसुनवाई में 5 प्रकरण में सभी पक्षकार उपस्थित हुए है तथा 3 प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।
आज एक प्रकरण की  सुनवाई में दोनों पक्षों के मध्य हुये समझौते के अनुसार आवेदिका ने अनावेदक से मिलने वाले 11 लाख रूपये का चैक, 60 हजार रूपये नगद एवं 50 ग्राम स्वर्ण आभूषण लेकर आपसी राजीनामा के तहत पुश्तैनी सम्पत्ति में अपना सम्पूर्ण हक  लेना आवेदिका ने स्वीकार किया है।

प्रकरण में आवेदिका ने अपनी मर्जी से विवाह किया था। उस दौरान परिवार में सम्मिलित नहीं होने के कारण उसे सम्पत्ति में हक नहीं दिया गया था। बाद में आवेदिका के पिता ने आवेदिका को हक देने की बात कही थीं।इसी से संबंधित आवेदन आयोग में प्रस्तुत किया गया था।        
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि वह अभी  पति के साथ रह रही है।उसके बच्चों के भरण पोषण भी दे रहे है। आवेदिका ने अपने प्रकरण को 6 माह के निगरानी में रखने के लिए आयोग से निवेदन किया इसके साथ ही अनावेदिका दूसरी महिला जिसको पिछले सुनवाई में नारी निकेतन भेजा गया था वह अभी नारी निकेतन में है।अनावेदिका के परिवार के ओर से कोई भी सदस्य आयोग के समक्ष में अब तक शपथ पत्र प्रस्तुत नही कियो हैं। उसे अभी नारी निकेतन में ही रखे जाने के निर्देश देते हुए इस प्रकरण को 6 माह की निगरानी के साथ प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट