ताजा खबर
पठारी इलाकों में मतदाताओं में दिखा उत्साह, कड़ी सुरक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार से दोपहर तक 60 फीसदी पड़े। सुबह 7 बजे से मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार रही। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बचने के लिए अपरान्ह 11 बजे तक ज्यादातर बूथों में वोट डालने के लिए ग्रामीण पहुंचे। 40-41 सेल्सियस डिग्री के बीच खैरागढ़ विधानसभा के मैदानी और पठारी इलाकों में मतदान को लेकर सभी वगों में उत्साह दिखा। मैदानी इलाकों में लोग सुबह से ही बूथों में पहुंच गए। वहीं तराई वाले क्षेत्रों के बूथों में भी हर वर्ग के मतदाताओं ने मताधिकार के लिए दिलचस्पी दिखाई। खैरागढ़ के ऊंचे पठार में स्थित साल्हेवारा, बकरकट्टा, खादी व भावे में दोपहर 2 बजे तक औसतन 50 से 60 प्रतिशत मत डाले गए। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को बूथों में एक दिन पहले सुरक्षित रखा गया। दूसरे दिन 7 बजे बजते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हई।
मतदान दल एवं ईवीएम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। खैरागढ़ विधानसभा के पठारी इलाकों और घोर नक्सल प्रभावित गांव बकरकट्टा, साल्हेवारा, खादी, भावे क्षेत्र में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने सुबह से बूथों पहुंचे। इन क्षेत्रों के बूथों में आईटीबीपी और फोर्स की तैनाती रही। खैरागढ़ विधानसभा में कुल 291 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें 283 मतदान केन्द्र और 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील, 86 राजनैतिक संवेदनशील एवं 5 सहायक मतदान केन्द्र तथा 133 सामान्य मतदान केन्द्र एवं 3 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। खैरागढ़ में विधायक बनने 10 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि उक्त चुनाव में भाजपा और कांगे्रस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। इधर आज सुबह से क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह दिखाई दिया। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे थे। बुजुर्ग वर्ग की महिलाएं और पुरूष अपने मताधिकार का प्रयोग करने परिजनों के साथ बूथों में पहुंचने लगे हैं। इधर कुछ मतदाता छोटे बच्चों को लेकर भी लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा बनने बूथों में पहुंचे।
प्रशासन ने मतदान बूथों में महिला एवं पुरूष मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाइन बनाया गया था, जहां मतदाता बारी-बारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रवेश कर रहे थे। वहीं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और एसपी भी मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने बूथों में पहुंचते रहे। इसके अलावा सुरक्षा में तैनात जवानों और मतदान प्रक्रिया में कार्य कर रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पहले सोमवार को राजनांदगांव शहर के छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम में सामग्री वितरण के पश्चात मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी की गई।
इन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
मंगलवार को हुए चुनाव में 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नरेन्द्र सोनी, इंडियन नेशनल कांगे्रस से यशोदा निलाम्बर वर्मा, फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से चुरण (विप्लव साहू), आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से ढालचंद साहू, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से मोहन भारती, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान, निर्दलीय अभ्यर्थी अरूणा बनाफर, नितिन कुमार भांडेकर एवं साधूराम धुर्वे शामिल हैं।
16 को खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत
खैरागढ़ विधानसभा का चुनाव 12 अप्रैल को संपन्न होने से प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। आगामी 16 अप्रैल को मतगणना के बाद खैरागढ़ विधायक की घोषणा की जाएगी। इधर 12 अप्रैल को चुनाव होने के बाद चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों की धडक़ने तेज हो गई है। वहीं हार और जीत को लेकर सट्टा का बाजार भी गर्म होने लगा है।


