ताजा खबर

यूनिवर्सिटी परिसर में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जेएनयू प्रशासन
11-Apr-2022 6:22 PM
यूनिवर्सिटी परिसर में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जेएनयू प्रशासन

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) प्रशासन की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

साथ ही छात्रों को ये भी चेतावनी दी गई है कि किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे यूनिवर्सिटी का शांति और सौहार्द भंग हो.

दरअसल, रविवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में झड़प की ख़बरें सामने आईं. छात्रों के बीच ये झगड़ा कथित तौर पर यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ था.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि कुल 6 छात्र इस झड़प में घायल हुए हैं.

अब जेएनयू प्रशासन ने अपने बयान में कहा है, ''घटना को गंभीरता से लेते हुए, कुलपति, रेक्टर और यूनिवर्सिटी के दूसरे अधिकारियों ने हॉस्टल का दौरा किया और छात्रों से मुलाक़ात की. वीसी ने ये कहा है कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट