ताजा खबर

शिवरीनारायण में एसडीएम कार्यालय खुलेगा, सीएम बघेल ने की घोषणा
10-Apr-2022 9:42 PM
शिवरीनारायण में एसडीएम कार्यालय खुलेगा, सीएम बघेल ने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल।
सीएम भूपेश बघेल ने आज घोषणा की कि शिवरीनारायण में एसडीएम कार्यालय खोला जाएगा। यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम, भगवान कृष्ण, जगद्गुरु शंकराचार्य जी और स्वामी विवेकानंद से लेकर जितने भी महापुरुष हुए हैं उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया है। जो रास्ता जो साधु संतों का है, वही रास्ता हमारा और आप सभी का रास्ता है।

शिवरीनारायण में जैसा केन्द्र बनाया है, वैसा ही केन्द्र राम वन गमन पर्यटन परिपथ में चिन्हित अन्य स्थानों पर भी बनाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट