ताजा खबर

भरे बाजार सहायक आरक्षक की नक्सल हत्या
10-Apr-2022 8:55 PM
भरे बाजार सहायक आरक्षक की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 अप्रैल।
आज दोपहर नक्सलियों ने मिरतुर के साप्ताहिक बाजार में एक जवान की दिन दहाड़े धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जवान मिरतुर का ही निवासी था।

पुलिस के मुताबिक मिरतुर थाना से महज आधा किलोमीटर दूर साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने दिनदहाड़े सहायक आरक्षक गोपाल कडती (40) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सली वहां से भाग निकले।

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जवान रोजमर्रा का सामान लेने साप्ताहिक बाजार गया हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने मौके पाकर जवान पर धारदार हथियार से  हमला कर दिया। इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि जवान गोपाल कडती मिरतुर के पटलीगुड़ा का रहने वाला था।


अन्य पोस्ट