ताजा खबर

यूपी चुनाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती से क्यों नाराज़ हुए राहुल गांधी
10-Apr-2022 3:00 PM
यूपी चुनाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती से क्यों नाराज़ हुए राहुल गांधी

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने के लिए मायावती से संपर्क किया था लेकिन बीएसपी सुप्रीमो ने बात तक नहीं की.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने मायावती को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनने का ऑफ़र दिया था लेकिन बीएसपी प्रमुख ने सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों से डरकर बीजेपी के लिए रास्ता साफ़ कर दिया.

उन्होंने शनिवार को एक क़िताब के विमोचन के दौरान बताया कि कांग्रेस ने यूपी चुनाव से पहले बीएसपी को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था. इसमें बसपा प्रमुख मायावती को सीएम उम्मीदवार बनाने की भी पेशकश की थी. लेकिन, बसपा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि मायावती ने ना सिर्फ़ कांग्रेस से दूरी बनाई बल्कि उन्होंने एक तरह से चुनाव लड़ा ही नहीं.

राहुल गांधी ने कहा, "मायावती जी कह रही हैं कि वो नहीं लड़ेंगी... उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी को खुला मैदान दे दिया. क्यों? (क्योंकि) वो सीबीआई, ईडी और पेगासस से डर गईं."

उन्होंने कहा कि मायावती उन लोगों के लिए नहीं लड़तीं जिनके लिए पार्टी के संस्थापक कांशी राम लड़ते रहे थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट