ताजा खबर
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भगवंत मान सरकार पर निशाना साधने के लिए एक महिला की तस्वीर शेयर कर के खुद घिर गए हैं.
दरअसल, सिद्धू ने सड़क पर लेटी एक महिला का फ़ोटो शेयर किया था.
उन्होंने साथ में लिखा, "मान साहब आज धनौला में हाइवे पर एक युवती को मार पीटकर उसके हाथ और पैर बांधकर छोड़ दिया गया और खेमकरण में एक शख़्स की हत्या कर दी गई. क़ानून का कोई डर नहीं. अगर क़ानून-व्यवस्था का यही हाल रहा तो कोई भी यहां नहीं रहेगा. विदेशियों को बुलाने से पहले यहां मौजूद 3 करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित करो."
समाचार एजेंसी पीटीआई से बरनाला पुलिस अधिकारी दर्पण आहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि 33 वर्षीय महिला बरनाला के धनुआला बस से कुछ किताबें और घर का सामान ख़रीदने आई थीं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में रुकने का ठिकाना न मिलने की वजह से महिला ने अपने दुपट्टे से खुद को ढका और सड़क किनारे ही लेट गई. शनिवार सुबह कुछ राहगीर महिला को धनुआला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
पुलिस ने ये भी कहा कि महिला की मां ने इस बात की जानकारी दी है कि उनकी बेटी अवसाद से ग्रसित थी. पुलिस ने ये भी बताया कि महिला के पैर बंधे नहीं हुए थे. महिला की मां अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया से हटाने की मांग कर रही हैं. महिला को अब उनके घर वापस भेज दिया गया है. (bbc.com)


