ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ ने किया मोबाइल में कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में टाइगर न होने का दावा करने वाले वन विभाग के लिए यह तस्वीर और खबर चौंकाने वाली हो सकती है। रायपुर गरियाबंद मार्ग पर बारूका के पास सडक़ पार करते टाइगर को ‘छत्तीसगढ़’ प्रतिनिधि संदीप सिन्हा ने मोबाइल में कैद किया है। वे शनिवार को ट्रक से गरियाबंद जा रहे थे, ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने भी पहली बार टाइगर देखा था। ट्रक की हेड लाइट अपने उपर पड़ते ही टाइगर ने जोर की दहाड़ लगायी। यह सनुते ही संदीप कांप गया। टाइगर दहाड़ते हुए सडक़ के बायीं से दाई ओर जाकर पुल के पास से जंगल में खो गया।
वन अफसर की माने तो यह टाइगर, गरियाबंद से गले ओडिशा के जंगल से आया होगा। करीब 6 माह पूर्व उदंती- सीतानदी टाइगर रिजर्व के तत्कालीन अधिकारी (संभवत: उप निदेशक) राजेश पांडे ने मीडिया में बयान दिया था कि उदंती सीतानदी रिजर्व में एक भी टाइगर नहीं है। कभी-कभी ओडिशा से यहां आ जाते है।


