ताजा खबर
जांजगीर-चांपा, 10 अप्रैल। तीन दिवसीय राम वन गमन पर्यटन परिपथ लोकार्पण समारोह के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ओर से इस अवसर के लिए विशेष रूप से तैयार कराई गई विश्वप्रसिद्ध कोसा सिल्क की साड़ी अंगवस्त्रम के रूप में भेंट की गई।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने हथकरघा बोर्ड के माध्यम से जांजगीर-चांपा के बुनकरों से इस आकर्षक साड़ी को तैयार कराया है। साड़ी के आंचल में राम दरबार की झांकी को बुनकरों ने उकेरा है। कोकून से निर्मित होने वाला कोसा सिल्क छत्तीसगढ़ में विशेष रुप से जांजगीर-चांपा जिले में तैयार किया जाता है, जिसे विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त है। इस विशेष साड़ी को आज मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. राम सुंदर दास ने अनुराधा पौडवाल को भेंट किया। इस अद्वितीय भेंट को प्राप्त करते हुए वे भाव विभोर हो उठीं।


