ताजा खबर
भिलाई फल मंडी आग: विजय बघेल पहुचे पीड़ित परिवार से मिलने, कहा जान है तो जहान है
10-Apr-2022 9:49 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग/रायपुर, 10 मई। भिलाई फल मंडी सूर्या नगर कल 3 बजे से लगी थी आग लेकिन दमकल की गाड़ी एक से डेढ़ घंटे लेट से पहुचे जिसके कारण आग और ज्यादा फैल गया लोग बता रहे है कि बाद मे पानी के टेकर से बाल्टी लेकर आग भुजाएं है लगभग 200 झोपड़ी थी.
भिलाई के महापौर का कहना है कि दस्तावेज वगैरह जो भी साथ जले हैं उनके लिए तत्काल राशन कार्ड आधार कार्ड की शिविर लगाई जाएगी
बर्तन साइकल ठेले पूरी तरह जलकर खाक महापौर का कहना है कि पीड़ित परिवारों को पूरी तरह से मदद की जाएगी हम जल्द से जल्द मदद दिलाने की कोशिश करेंगे
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे






