ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई, 9 अप्रैल । आज दोपहर दुर्ग जिले के फल मंडी पॉवर हाउस के पीछे स्थित खटीक बस्ती में लगी आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया है। घरों में रखे करीब आधा दर्जन गैस सिलेंडर भी इस आगजनी की घटना में ब्लास्ट हुए हैं और कई झोपडिय़ां जल कर खाक हो गई। मोहल्ले वासी अपने घरों को छोडक़र जान बचाने बाहर निकल गए हैं।
घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंच चुके हैं। आग को लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर से ही देखा गया है।
प्रत्यक्षदर्शी एवं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फल मंडी पावर हाउस के पीछे खटीक मोहल्ले में आज दोपहर करीब 3.30 बजे के करीब आग लग गई। इस आग ने धीरे-धीरे पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। कई झोपडिय़ां आग की लपटों से धू-धू कर जलने लगी। घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान खान हो गया और गैस के सिलेंडर इस आगजनी की घटना में एक-एक कर बीच-बीच में विस्फोट के साथ फटने लगे। जिसके कारण या आगजनी ने भीषण रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं पुलिस कंट्रोल रूम स्थित आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मचारी भी इस भयानक आग को नियंत्रित करने के लिए पहुंच चुके हैं। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई, परंतु आगजनी की घटना में पूरी बस्ती जलकर खाक हो गई है।



