ताजा खबर

गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट का केस आया सामने
09-Apr-2022 11:53 AM
गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट का केस आया सामने

 

कोरोनवायरस का XE वेरिएंट का नया केस गुजरात में पाया गया है. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ एक अधिकारी ने अख़ाबर से इसकी पुष्टि की है.

इससे पहले इस नए वेरिएंट का पहला मामला मुंबई में सामंने आया था. मुंबई में दक्षिण अफ्रीकी मूल की एक महिला कॉस्ट्यूम डिजाइनर XE वेरिएंट से संक्रमित होने वाली भारत की पहली व्यक्ति थी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, नया XE वेरिएंट पहली बार 19 जनवरी को (ब्रटेन में पाया गया था और तब से सैकड़ों रिपोर्ट और पुष्टि की जा चुकी है. यह दो अन्य ओमिक्रॉन वेरिएंट बीए.1 और बीए.2 का एक म्यूटेंट हाइब्रिड है और वैश्विक स्तर पर फैल रहे मामलों के लिए जिम्मेदार है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट