ताजा खबर

राहत भरी खबर, तीसरे दिन नहीं बढ़े तेल के दाम
09-Apr-2022 8:50 AM
राहत भरी खबर, तीसरे दिन नहीं बढ़े तेल के दाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल।
सुबह सुबह एक राहत भरी खबर है ‌। तेल कंपनियों की तरफ से आज तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। 
 
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के भाव :
प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। राजधानी में पेट्रोल 111.45 और डीजल 102.84 रूपये है। वहीं बिलासपुर में पेट्रोल 112.15 और डीजल 13.54 रूपये पहुंचा।
 
अंबिकापुर ₹ 112.59 (0.00) ₹ 103.97 (0.00) कांकेर ₹ 112.68 (0.00) ₹ 104.06 (0.00)
बीजापुर ₹ 110.79 (0.00) ₹ 94.54 (0.00) कवर्धा ₹ 112.43 (0.00) ₹ 103.81 (0.00)
बिलासपुर ₹ 112.15 (0.00) ₹ 103.54 (0.00) कोरबा ₹ 111.13 (0.00) ₹ 102.53 (0.00)
दंतेवाड़ा ₹ 115.09 (0.00) ₹ 106.43 (0.00) महासमुंद ₹ 111.70 (0.00) ₹ 103.08 (0.00)
धमतरी ₹ 112.08 (0.00) ₹ 103.46 (0.00) नारायणपुर ₹ 113.88 (0.00) ₹ 105.24 (0.00)
दुर्ग ₹ 111.77 (0.00) ₹ 103.16 (0.00) रायगढ़ ₹ 112.42 (0.00) ₹ 103.81 (0.00)
जगदलपुर ₹ 114.29 (0.00) ₹ 105.64 (0.00) राजनांदगांव ₹ 112.24 (0.00) ₹ 103.62 (0.00)
जांजगीर ₹ 111.67 (0.00) ₹ 103.06 (0.00) सूरजपुर ₹ 112.67 (0.00) ₹ 104.05 (0.00)
जशपुर ₹ 113.36 (0.00) ₹ 104.73

अन्य पोस्ट