ताजा खबर

सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कोविशील्ड की बूस्टर डोज़ की क्या होगी क़ीमत
08-Apr-2022 7:10 PM
सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कोविशील्ड की बूस्टर डोज़ की क्या होगी क़ीमत

 

कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में शुक्रवार को दो बड़े एलान सामने आए.

भारत सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज़ लगाने की अनुमति दे दी है. वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि लोगों को 600 रुपए में कोविशील्ड का बूस्टर डोज़ मिल सकेगा.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से बताया गया कि 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग 10 अप्रैल से किसी भी प्राइवेट टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज़ लगवा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ 18 साल या इससे अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज़ लगेगी, जिन्हें दूसरी डोज़ लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं.(bbc.com)


अन्य पोस्ट