ताजा खबर
बहला-फुसलाकर ले गया था, बालक के भाई को भी मारने की योजना थी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल। तीन दिन पहले उरला से अपहृत बालक हर्ष चेतन की पड़ोसी पंचराम ने ही हत्या कर दी। अपहरण करने के बाद पंचराम ने बच्चे को बेरला ले जाकर एक खार में जिंदा जला दिया। कई घंटे की छानबीन के बाद पुलिस हर्ष की लाश तक पहुंच पाई। आरोपी पंचराम को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने खुलासा किया है बच्चे को घर से अगवा करने के आधे घंटे बाद ही आरोपी पंचराम ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। घर से तकरीबन 12 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद बालक को नहलाने के बहाने पेट्रोल उड़ेला और फिर माचिस मारकर जिंदा जला दिया। पंचराम की निशानदेही पर पुलिस शुक्रवार को पुलिस हर्ष का शव बरामद कर सकी। शव बुरी तरह से जल चुका था। फारेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बता दें तीन दिन पहले ही पंचराम ने घुमाने के बहाने चार साल के मासूम हर्ष को अगवा कर लिया था। अपनी दोपहिया में घुमाकर लाने का भरोसा दिखाकर बच्चे को अपने साथ लेकर गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे पुलिस कारणों का पता लगा रही है। आरोपी पंचराम ने जो प्रारंभिक बयान दिया है उसमें मालूम चला है वह बच्चे की मां से संबंध बनाना चाहता था। पहले से शादीशुदा पंचराम को उसकी पत्नी ने तीन महीने पहले ही छोड़ दिया है। अपनी बुजुर्ग मां के साथ पंचराम किराए के मकान में रहता था।
मासूम हर्ष और उसका परिवार ठीक पड़ोस के मकान में रहता है जहां आरोपी पंचराम ने अपना बनने की चाह में भरोसा जीता और फिर हर्ष को रास्ते से हटाने योजना बना लिया। एक लीटर पेट्रोल खरीदकर बच्चे को आग के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है आरोपी सनकी मिजाज का है। एक तरफा संबंध बनाने की चाह में उसने अप्रिय घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी पंचराम का कहना है वह चेतन परिवार के दोनों लडक़ों को रास्ते से हटाना चाहता था। छोटे बेटे हर्ष की हत्या करने के बाद बड़े बेटे दिव्यांश के लिए भी प्लानिंग कर ली थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।



