ताजा खबर
भाजपा किसान विरोधी है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को पीएम आवास योजना को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह को इतनी ही चिंता है तो वो अपने 15 साल के कार्यकाल में मकान क्यों नहीं बनवा पाए।
राजनांदगांव जिले के पटेवा में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले यहां मीडिया से चर्चा में ये बातें कही। खास बात यह है कि पीएम आवास योजना का क्रियान्वयन नहीं होने पर भाजपा खैरागढ़ की चुनावी सभाओं में भूपेश सरकार को आड़े हाथों ले रही है। इसका सीएम ने जवाब दिया, और कहा कि रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल में मकान नहीं बन पाए। और आज हमारे तीन साल के कार्यकाल पर सवाल उठा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सीएम ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने के लिए 25 सौ रुपये क्विंटल में धान खरीदी के लिए कर्ज लेना पड़े, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि यह अन्नदाता का प्रदेश है। भाजपा लगातार किसान के खिलाफ फैसला करती जा रही है। उपज का मूल नहीं मिल रहा है। तीन काले कानून लाए थे। भाजपा किसान विरोधी है। श्री बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 सालों में हमेशा किसानों से किए वादों से मुकर जाते हैं।
सीएम ने पूर्व सीएम पर चुटकी लेते हुए उनके वायरल वीडियो पर कहा कि रमन सिंह के पास कुछ काम नहीं रहा है। 15 साल सीएम रहे। अब खाली हो गए हैं। वोट के लिए कभी पान ठेला, तो कभी चाय दूकान पर जा रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भूतपूर्व होने के बाद भी रायपुर में किसी को उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।
पटेल का स्पष्टीकरण
गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने खैरागढ़ में कहा है कि मैंने प्रचार के दौरान कहीं भी धान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बोनस मामले में मैंने कोई बयान नहीं दिया। मेरे हर कार्य्रकम की वीडियोग्राफी हुई है। चाहें तो चेक कर लें मुख्यमंत्री। वे मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। इसके लिए बघेल को माफी मांगनी चाहिए।


