ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल । छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन 10 अप्रैल को होना प्रस्तावित है। रजिस्ट्रार फर्म्स एवँ संस्थाएं ने संस्था का स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष चुनाव के लिए कमल वर्मा संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है ।
वर्मा ने बताया कि निर्वाचन मतदान एवम् मतगणना उपरांत परिणाम की तिथि भी 10 अप्रैल को ही सुनिश्चित किया गया है।
निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार पांच स्थान क्रमश: रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, महासमुंद एवम् जशपुर में मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा बिलासपुर के लिए डॉ बी. पी. सोनी, धमतरी के लिए युगल किशोर वर्मा, महासमुंद के लिए सत्येंद्र देवांगन एवम् जशपुर के लिए राजेश अंबस्थ को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुर मतदान केंद्र में निर्वाचन अधिकारी स्वयं मतदान कराकर परिणाम घोषित करेंगे।मतदान करने के लिए संघ द्वारा जारी परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड लेकर आना होगा।मतदान स्थल के 100 मीटर की दूरी पर प्रचार प्रसार करने की मनाही होगी। मतदान स्थल की परिधि में किसी भी प्रकार के नशा का सेवन करना प्रतिबंधित रहेगा। मतदान करते समय मतदाता को मोबाइल बंद रखना होगा।


