ताजा खबर

एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व प्रमुख को विदेश जाने से रोका गया
07-Apr-2022 4:04 PM
एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व प्रमुख को विदेश जाने से रोका गया

 

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को बुधवार को बैंगलुरु एयरपोर्ट पर भारत से बाहर जाने से रोक दिया गया. वो अमेरिका के लिए फ्लाइट लेने वाले थे.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया है जिसके बाद आकार पटेल के देश से बाहर जाने पर रोक लग गई है.

आकार पटेल को न्यूयॉर्क, बर्कली और मिशिगन में एक संबोधन के लिए जाना था. बुधवार को ही उन्होंने सीबीआई के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दिल्ली कोर्ट में अपील की है. उन्होंने खासतौर से इस यात्रा के लिए अपना पासपोर्ट वापस मिला था.

आकार पटेल ने ट्वीट किया, ''सीबीआई अधिकारी ने कहा कि मोदी सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के ख़िलाफ़ जो केस दर्ज किया है उसके कारण मेरे ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ है.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट