ताजा खबर

प्लाईवुड दुकान में भीषण आग, झुलस कर महिला की मौत होने की खबर
05-Apr-2022 10:48 AM
प्लाईवुड दुकान में भीषण आग, झुलस कर महिला की मौत होने की खबर

फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौजूद

कलेक्टर एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे

'छत्तीसगढ संवादददाता'

जशपुर, 5 अप्रैल। जिले के कुनकुरी की एक प्लाईवुड दुकान में आग लगने से झुलसकर एक महिला की मौत होने की खबर आ रही है। दुकान में रखा करोड़ों रुपयों का सामान भी जलकर राख हो गया है।

जानकारी के मुताबिक कुनकुरी के बाजार डांड में स्थित पूजा प्लाईवुड शॉप की दूसरी मंजिल में तड़के करीब 3:00 बजे भीषण आग लगी। सूचना मिलने पर संचालक शिवा कुमार बंग वहां पहुंचे और पुलिस तथा दमकल को तुरंत खबर की। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची, तब तक दुकान में बुरी तरह आग फैल चुकी थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दुकान में मौजूद एक महिला की इस घटना में झुलस कर मौत हो गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।

आग को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट