ताजा खबर

आज़म ख़ां के फ़ैसले को शिया वक्फ़ बोर्ड ने पलटा
04-Apr-2022 10:35 AM
आज़म ख़ां के फ़ैसले को शिया वक्फ़ बोर्ड ने पलटा

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड ने पूर्व मंत्री आज़म खां के फ़ैसले को पलटते हुए रामपुर ज़िले की वक्फ़ संपत्तियों को वापस नवाब खानदान के प्रबंधन में सौंप दिया है.

'दैनिक जागरण' अख़बार के मुताबिक़, नवाबज़ादा हैदर अली ख़ां उर्फ़ हमज़ा मियां को सात औकाफ़ (वक्फ़ संपत्ति) का मुतवल्ली नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड ने रामपुर की वक्फ़ संपत्तियों के प्रबंधन में कई अनियमितताएं पायी हैं. वक्फ़ बोर्ड के पदाधिकारियों का कहना है कि यह सभी संपत्तियां वक्फ़-अलल-औलाद की श्रेणी में आती हैं.

अखिलेश सरकार में वक्फ़ मंत्री रहे मोहम्मद आज़म खां के प्रभाव में इन संपत्तियों का प्रबंधन कथित तौर पर नियम विरुद्ध तरीके से उनके चहेतों को सौंप दिया गया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट