ताजा खबर

महाराष्ट्र : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
03-Apr-2022 9:05 PM
महाराष्ट्र : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे, तीन अप्रैल। महाराष्ट्र में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पिंपरी चिंचवाड़ औद्योगिक टाउनशिप से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कालेवाड़ी इलाके में एक मकान पर छापा मारा, जहां आरोपी शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

अधिकारी ने कहा, "तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पुलिस ने एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।"

यह मैच गहुंजे गांव में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 27.25 लाख रुपये की नकदी, आठ मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की गई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट