ताजा खबर

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए आकाश
02-Apr-2022 4:14 PM
एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए आकाश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल । 
प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की कार्य समिति के सदस्य आकाश  विग को रायपुर एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। आकाश के साथ-साथ रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी को भी समिति का सदस्य बनाए जाने की खबर है।

हालांकि सुंदरानी का आदेश जारी नहीं हुआ है। सांसद सुनील सोनी, और संगठन के प्रमुख नेताओं ने विग को एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य बनाने की अनुशंसा की थी। केंद्रीय एयरपोर्ट प्राधिकरण के निर्देश पर रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने विग की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

आकाश को समिति का सदस्य बनाए जाने पर पार्टी के सीनियर नेताओं, और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। उन्होंने आकाश को फोन कर बधाई दी है।


अन्य पोस्ट