ताजा खबर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ व्यापार समझौता, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल
02-Apr-2022 3:12 PM
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ व्यापार समझौता, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ शनिवार को एक बड़े अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने आने वाले 85 फ़ीसदी उत्पादों पर टैरिफ़ नहीं लगेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया कोऑपरेशन एंड ट्रेड अग्रीमेंट द्विपक्षीय समझौते के लिए "ऐतिहासिक पल" है. इस समझौते का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया से भारत आने वाले 85 फ़ीसदी उत्पादों से टैरिफ़ (कई तरह के आयात शुल्क) हटाना है.

ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ वर्चुअली इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "इतने कम समय में इस अहम समझौते पर सहमति बनना दोनों देशों के बीच परस्पर भरोसे को दिखाता है. ये हमारे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए एक ऐतिहासिक पल है."

पीएम मोदी ने कहा कि इस व्यापार समझौते से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सामान लाने-ले जाने में आसानी होगी और स्थिरता आएगी.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि इस व्यापार समझौते से दोनों देशों के रिश्ते और गहरे होंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट