ताजा खबर
खैरागढ़ जिला घोषणा पर सियासती बयान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। कांग्रेस के घोषणा पत्र में खैरागढ़ को जिला बनाने के वादे के बाद सियासती बयान होने लगे हैं। इस घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए स्वस्थ रहें, मस्त रहें की नसीहत दी।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के 29 बिंदुओं पर जारी घोषणा पत्र में सबसे अहम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई में एक रुपए का निर्माण कार्य नहीं कराया, और अब शराबबन्दी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे। वहीं जेसीसीजे के दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा बनाने की घोषणा पर भी कहा कि जब कांग्रेस में थे, तब प्रताडि़त किया। अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि अब डॉ. रमन सिंहजी कह रहे हैं खैरागढ़ में कांग्रेस विधायक बनने के 24 घंटे के अंदर नया जिला कैसे बनेगा यह तो असंभव है।
सीएम ने फिल्म पुष्पा के नायक के डायलॉग के अंदाज में कहा कि डॉ. साहब शायद यह भूल रहे हैं कि ये नवा छत्तीसगढ़ है जो झुकेगा नहीं रूकेगा नहीं। यहां दो घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है। आदिवासियों की जमीन वापस होती है। फिर 24 घंटे बहुत है आप बस देखते जाएं जिला बनकर रहेगा। स्वस्थ रहे, मस्त रहें।


