ताजा खबर

महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोविड नियमों में छूट
01-Apr-2022 8:50 AM
महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोविड नियमों में छूट

दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने गुरुवार को कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों में कमी की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, दिल्ली में डीडीएमए की बैठक में चर्चा की गयी है जिसके तहत मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था समाप्त की जा सकती है.

इससे कुछ दिन पहले दिल्ली में कार में यात्रा करते वक़्त मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया था.

वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अवहद ने ट्वीट करके बताया है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड से जुड़े सभी प्रतिबंधों को हटाने का फ़ैसला किया है, अब सभी त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाया जा सकेगा. हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में भी प्रतिबंध हटाए जाने की ख़बरें आ रही हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अभी जो प्रतिबंध लगे हुए हैं, उन्हें हटा दिया गया है. लेकिन अगले आदेश तक स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इनमें मास्क पहनने से लेकर हाथ धुलना और सार्वजनिक स्थानों की सफाई किया जाना शामिल है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट