ताजा खबर
छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क
किस तरह एक सडक़ किनारे की कार में बैठे हुए एक आदमी को एक ऐसा ब्रेक मिलता है कि वह देश के एक सबसे बड़े फैशन ब्रांड का मॉडल बन सकता है, इसका दिलचस्प किस्सा रायपुर के अधीर भगवानानी का है।
अधीर इस शहर के कला और सामाजिक मोर्चे पर लगातार सक्रिय रहने वाले एक जागरूक व्यक्ति हैं, जिनकी एक पहचान उनकी कलाकार पत्नी जया भगवानानी की वजह से भी है। लॉकडाऊन के दौर में पिछले बरस घर बैठे उनकी दाढ़ी बढ़ गई, और वे अपनी उम्र से काफी अधिक बुजुर्ग दिखने लगे, जिससे उन्हें कभी कोई परहेज भी नहीं रहा। ऐसे में एक जगह से जया को लेकर आने के लिए वे बाहर कार में बैठे थे, और बगल से निकलते हुए एक फैशन डिजायनर सिद्धार्थ गोयल ने उन्हें देखा। सिद्धार्थ रायगढ़ से आकर रायपुर में फैशन डिजाइनिंग का काम करते हैं। उन्होंने जाकर अधीर से पूछा कि क्या वे उनके लिए मॉडलिंग करेंगे?
कुछ हैरानी के साथ पूरी बात समझकर अधीर ने हॉं कह दिया, और कुछ समय में उनके लिए नए कपड़े बने, उन नए कपड़ों में फोटो शूट हुआ, और वे तस्वीरें सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फैलीं। यहां से एक नया सफर शुरू हुआ और दिल्ली की एक फैशन स्टाइलिस्ट के मार्फत एक मॉडलिंग कंपनी तक उनकी प्रोफाइल पहुंची जिसने अधीर से संपर्क करके उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया, और रेमण्ड कंपनी का एक विज्ञापन-कैम्पेन उन्हें लेकर बनाया गया जो कि इंस्टाग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘रेमण्ड द कम्पलीट मैन’ नाम से पोस्ट किया गया है।
अधीर के बेटे ध्रुवादित्य भगवानानी भी फिल्म और म्युजिक इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं, और उनकी शोहरत भी बढ़ती जा रही है। लेकिन इस उम्र में बाप-बेटे से बढक़र निकला, और लॉकडाऊन की दाढ़ी और बालों ने रेमंड की मॉडलिंग तक पहुंचा दिया।


