ताजा खबर

दो दिनों के दौरे पर भारत आएंगे रूसी विदेश मंत्री, सस्ते तेल पर हो सकता है सौदा
30-Mar-2022 9:18 PM
दो दिनों के दौरे पर भारत आएंगे रूसी विदेश मंत्री, सस्ते तेल पर हो सकता है सौदा

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमले के बाद रूस और भारत सरकार के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी.

भारतीय विदेश मंत्रालय की वेबसाइट में कहा गया है, '' रशियन फेडरेशन के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ 31 मार्च से 1 अप्रैल, 2022 तक भारत के आधिकारिक दौरे पर होंगे. ''

लावरोफ़ का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस और अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) दलीप सिंह भी भारत दौरे भी दिल्ली में होंगे. लिज ट्रस 31 मार्च को भारत आ रही हैं जबकि दलीप सिंह 30 मार्च को आ रहे हैं. इसके अलावा जर्मनी के विदेश और सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लोटनर भी भारत में होंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लावरोफ़ के भारत दौरे का फोकस रूस से डिस्काउंट पर तेल खरीद पर रह सकता है. रूसी विदेश मंत्री के दौरे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक भारत और रूस के बीच कारोबार के दौरान रुपये और रूबल में पेमेंट पर भी बातचीत हो सकती है. पश्चिमी देशों पर प्रतिबंध के बाद रूस रूबल में पेमेंट करने पर जोर दे रहा है.

बातचीत के दौरान भारत रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम और दूसरे सैनिक साजो-सामान की समय पर डिलीवरी करने पर जोर दे सकता है. इससे पहले लावरोफ़ उन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने चीन पहुंचे थे, जिनकी सीमाएं अफगानिस्तान से मिलती हैं. बैठक चीन ने अफगान संकट पर बातचीत के लिए बुलाई थी. चीनी विदेश मंत्री वांग यी पिछले सप्ताह ही भारत आए थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट