ताजा खबर
भगवंत मान की घोषणा, पंजाब में इस सेशन में प्राइवेट स्कूल नहीं बढाएँगे फ़ीस
30-Mar-2022 9:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि राज्य में कोई भी प्राइवेट स्कूल इस सेशन में फ़ीस नहीं बढ़ा सकेगा. भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी एक दुकान से किताब ख़रीदने के लिए मजबूर नहीं जा सकेगा.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- पंजाब में शिक्षा इतनी महंगी हो गई कि आम लोगों की पहुँच से दूर होती जा रही है. इसलिए आज हमने फ़ैसला लिया है कि कोई प्राइवेट स्कूल इस सेशन में फ़ीस नहीं बढ़ा सकेगा और किसी एक दुकान से किताबें ख़रीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा. हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे. पंजाब सरकार इस संबंध में जल्द ही नीति/दिशा-निर्देश लेकर आएगी. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


