ताजा खबर
सुनवाई पूरी कर नियमित विमान से रवाना हुए गुवाहाटी
बिलासपुर, 30 मार्च। गोपाल चंद्र गोस्वामी का आज सुबह गुवाहाटी में निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी के पिता थे। जिस समय यह सूचना पहुंची चीफ जस्टिस एक मामले की कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। सुनवाई पूरी करने के बाद वे नियमित विमान से कोलकाता के लिए रवाना हुए।
आज हाईकोर्ट में दोपहर 12.00 बजे खबर पहुंची कि चीफ जस्टिस गोस्वामी के पिता रिटायर्ड आईएएस गोपाल चंद्र गोस्वामी का उनके घर गुवाहाटी में देहांत हो गया। चीफ जस्टिस गोस्वामी सुबह 10.30 बजे हाई कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई के लिए बैठ चुके थे। दोपहर 12.00 बजे उन्हें निधन की खबर दी गई। इसके बाद उन्होंने सामने रखे प्रकरण की सुनवाई पूरी की और डायस छोड़ दिया।
वे नियमित विमान से रायपुर से कोलकाता फिर वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चीफ जस्टिस से फोन पर बात की और उनके पिता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।


