ताजा खबर
किसान और गोपालों को कल मिलेगी न्याय योजना की चौथी किस्त
30-Mar-2022 5:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ के किसानों, कृषि मजदूरों और पशु पालकों को एक साथ भुगतान किया जाएगा। वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को हितग्राहियों के खाते में पैसे डालने का सीएम भूपेश बघेल ने एलान किया था। इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया जाएगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन प्रति क्विंटल धान के हिसाब 2500 रुपए दिया जाता है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा तय एमएसपी के भुगतान के बाद अंतर की राशि की राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना स्कीम से किसानों को देती है। इसकी चौथी किस्त 31 मार्च को जारी किया जाएगा। इससे राज्य के 21 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे