ताजा खबर
मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू ने हिजाब मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई लड़की हिजाब पहनती है, तो ये उसकी पसंद है. हरनाज़ कौर ने कहा- अगर कोई उस पर हावी हो रहा है, तो उसे आगे आकर बोलने की ज़रूरत है. उसे उस तरह जीने दीजिए, जैसा वो जीना चाहती है. हम अलग-अलग संस्कृतियों की महिलाएँ हैं और हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए.
कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर पाबंदी के मामले को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था. बाद में कर्नाटक हाई कोर्ट ने पाबंदी को बरकरार रखा था. अब सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी गई है.
पिछले साल दिसंबर में हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था. 21 साल बाद भारत की किसी महिला को ये ख़िताब मिला था. प्रतियोगिता के आख़िरी राउंड में हरनाज़ कौर से पूछा गया था- आज के समय में दबाव का सामना कर रही उन युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उसका सामना कर सकें?
इस सवाल पर हरनाज़ संधू ने कहा, "आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका ख़ुद पर भरोसा करना है. यह जानना कि आप अनोखे हो यह आपको ख़ूबसूरत बनाता है. अपने आप की दूसरों से तुलना करना बंद करिए और पूरी दुनिया में जो हो रहा है उस पर बात करना बेहद ज़रूरी है. बाहर निकलिए, ख़ुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं. आप ख़ुद की आवाज़ हैं. मैं ख़ुद में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं." हरनाज़ कौर का ये जवाब जजों को भा गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया था. (bbc.com)


