ताजा खबर
राजस्थान के अलवर ज़िले में स्थित सरिस्का टाइगर रिज़र्व में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए प्रशासन ने भारतीय वायुसेना की मदद लेना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्टरों से पानी डालने की तस्वीरें और वीडियो देखे जा सकते हैं.
भारतीय वायुसेना ने बताया है कि अलवर ज़िला प्रशासन के कहने पर सरिस्का टाइगर रिज़र्व के व्यापक क्षेत्र में लगी आग को बुझाने के लिए दो एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है.
अलवर के डिविज़नल फोरेस्ट ऑफ़िसर सुदर्शन शर्मा ने कहा है कि "हमें आग लगने की जानकारी 2 दिन पहले मिली थी. हमने स्थानीय लोगों की मदद से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की. अब इस क्षेत्र का लगभग 9 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आग की चपेट में आ गया है. अब कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी तरह इस आग पर काबू पा लिया जाए और ये पूरी घाटी को अपनी चपेट में न ले ले. इस अग्निकांड में हुए नुकसान के बारे में तभी पता चल सकेगा जब ये आग बुझ जाएगी."
इसके साथ ही अलवर की एडीएम सुनीता पंकज ने कहा है कि "आग काफ़ी व्यापक होने की वजह से स्थानीय लोगों की मदद काफ़ी नहीं थी. ऐसे में हमने जयपुर में फायर डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया है. हमने आग बुझाने के लिए दिल्ली से दो हेलिकॉप्टर मंगवाए हैं. (bbc.com)


