ताजा खबर

सूरत-हटिया के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल 21 अप्रैल से
29-Mar-2022 8:39 PM
सूरत-हटिया के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल 21 अप्रैल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मार्च।
गर्मियों के दौरान रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए सूरत और हटिया के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 21 अप्रैल से शुरू की जा रही है, जिसका परिचालन 10 जून तक किया जाएगा।

09069 सूरत हटिया साप्ताहिक समर स्पेशल 21 एवं 28 अप्रैल 5, 12, 19 एवं 25 मई तथा 2 और 9 जून को प्रत्येक गुरुवार सूरत से रवाना होगी। विपरीत दिशा की 09070 सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 अप्रैल 6, 13, 20 व 27 मई तथा 3 व 10 जून को प्रत्येक शुक्रवार हटिया से रवाना होगी। दोनों और ट्रेनों में 15 कोच उपलब्ध रहेंगे और केवल कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति रहेगी। सूरत से यह ट्रेन दोपहर 14:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 18:00 बजे हटिया पहुंचेगी। हटिया से ट्रेन सुबह 4:00 बजे रवाना होगी जो रात्रि 23:30 बजे सूरत पहुंचेगी। नंदूवार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा और राउरकेला में ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट