ताजा खबर

राजस्थान के मंत्री का सवाल, पेट्रोल-डीज़ल के कूपन क्यों नहीं बाँटती बीजेपी?
29-Mar-2022 11:28 AM
राजस्थान के मंत्री का सवाल, पेट्रोल-डीज़ल के कूपन क्यों नहीं बाँटती बीजेपी?

-मोहर सिंह मीणा

महंगाई के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

मीडिया से बातचीत में मंत्री खाचरियावास ने कहा, "झूठ बोल कर चार राज्यों का चुनाव जीत लिया. चुनाव से पहले पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलेंडर की रेट कम की, उसके बाद वोट लेकर पेट्रोल-डीज़ल के रेट बढ़ा दिए."

"डीज़ल पर 25 रुपए बल्क लीटर बढ़ाए हैं जिससे हर चीज़ महंगी हो गई. पचास रुपए गैस सिलेंडर पर बढ़ा दिए."

मंत्री खाचरियावास ने भाजपा को रावण भक्त बताते हुए कहा, "पापी हैं बीजेपी वाले, पाप कर रहे हैं. राम का नाम लेते हैं और रावण के भक्त हैं यह. भक्त नहीं, रावण भक्त हैं बीजेपी वाले. रावण जैसा काम यही कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, "कश्मीर फाइल्स फ़िल्म आई तो लोगों के घरों में टिकटें बाँट रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के कूपन बाँट दो और दिलवाओ पेट्रोल-डीजल"

आगे कहा, "हमने माना नहीं किया. कश्मीर के पीड़ितों की मदद करो हम भी यही चाहते हैं. अब पेट्रोल डीज़ल के कूपन भी बाँटने चाहिए." (bbc.com)


अन्य पोस्ट