ताजा खबर

सरकार ने की ऑनलाइन परीक्षा की अनुशंसा
28-Mar-2022 5:24 PM
सरकार ने की ऑनलाइन परीक्षा की अनुशंसा

  उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। 
राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझाव के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा की अनुशंसा कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि कार्य परिषद से अनुमोदन लेकर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सकेगा। ‘छत्तीसगढ़’ ने दो दिन पहले ही इस आशय की खबर प्रकाशित की थी।

कोरोना की वजह से यूजीसी ने उच्च शिक्षा संस्थानों के आकादमिक कैलेंडर अध्यापन पद्धति और परीक्षा के आयोजनों को लेकर क्षेत्रीय परिस्थिति के आधार पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। छात्र संगठन ऑनलाइन परीक्षा के लिए दबाव बनाए हुए थे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.


अन्य पोस्ट