ताजा खबर

नर्सिंग कॉलेज के सुपरवाइजर ने झोलाछाप डॉक्टर से लगवाई सुई, मौत
27-Mar-2022 2:26 PM
 नर्सिंग कॉलेज के सुपरवाइजर ने झोलाछाप डॉक्टर से लगवाई सुई, मौत

रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 मार्च।
मस्तूरी में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज के सुपरवाइजर की जान चली गई। पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते ही आरोपी घर से फरार हो गया।

मस्तूरी का मुरली यादव (27 वर्ष) दुर्ग जिले के साजा स्थित संदीपनी नर्सिंग कॉलेज में सुपरवाइजर था। छुट्टी लेकर वह घर आया हुआ था। कमर में दर्द होने पर वह अपने घर के पास स्थित बंगाली दवाखाना के प्रीतेश कुमार मंडल के पास इलाज के लिए पहुंचा। झोलाछाप आरोपी ने उसकी कमर में न्यूरोबियान इंजेक्शन लगा दी। घर आने के कुछ देर बाद मुरली यादव की तबीयत बिगडऩे लगी। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मंडल के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफ आई आर दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट