ताजा खबर

वनोपज की चोरी, या कमी की भरपाई कर्मचारियों के वेतन से नहीं होगी
26-Mar-2022 2:23 PM
वनोपज की चोरी, या कमी की भरपाई कर्मचारियों के वेतन से नहीं होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। 
अब वनोपजों की कमी या चोरी होने पर कर्मचारियों के सैलरी से राशि नही वसूली जाएगी। इस संबंध में  पीसीसीएफ एवं वन सचिव ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है। इस तरह हड़ताल की एक ओर मांग पूरी हुई। बांस बल्ली खुटा साटेज से कर्मचारी परेशान थे। अब ऐसे मामलों में सीधे अपलेखन, राइट आफ कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट