ताजा खबर

भूपेश से कोयला मांगने पहुंचे गहलोत दस जनपद में भी गुहार लगा चुके हैं
25-Mar-2022 2:46 PM
 भूपेश से कोयला मांगने पहुंचे गहलोत दस जनपद में भी गुहार लगा चुके हैं

  तो बंद हो जाएंगे राजस्थान के बिजली घर  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च।
बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान को उबारने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद मांगी है। इस कड़ी में वे शुक्रवार को यहां पहुंचे, और उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के साथ बैठक की। खबर है कि गहलोत ने सरगुजा जिले में राजस्थान राज्य विद्युत निगम को आबंटित कोयला खदानों से खनन की अनुमति मांगी है। ताकि कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, और बिजली संकट को दूर किया जा सके। गहलोत इस मामले पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष गुहार लगा चुके हैं।
गहलोत दोपहर करीब दो बजे यहां पहुंचे, और वो एयरपोर्ट से सीधे सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए। वहां औपचारिक स्वागत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने गहलोत और उनके साथ आए अफसरों के साथ चर्चा की। इस दौरान सीएस अमिताभ जैन और ऊर्जा विभाग के प्रमुख अफसर मौजूद थे।

बताया गया कि कोयले की कमी की वजह से राजस्थान में बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। राजस्थान सरकार को वर्ष-2015 में सरगुजा जिले में तीन कोल ब्लॉक आबंटित किया गया था। इनमें से एक में ही उत्पादन शुरू हो पाया है। बाकी दो खदानें परसा पूर्व, और कांता बेसन प्रक्रिया संबंधी दिक्कतों में उलझ गए हैं। राजस्थान में बिजली की कमी की समस्या शुरू हो गई है। उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए यहां से कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।
सूत्र बताते हैं कि गहलोत दोनों खदानों से उत्पादन जल्द शुरू करने पर जोर दे रहे हैं। खास बात यह है कि ये खदानें खनन के लिए अडाणी समूह को दी गई है, लेकिन स्थानीय विरोध और पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के कारण खनन शुरू नहीं हो पा रहा है। कहा जा रहा है कि गहलोत ने सीएम बघेल से खदानों को लेकर आ रही दिक्कतों पर बात की है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत दो महीने पहले सोनिया गांधी के साथ इस बिन्दु पर चर्चा कर चुके हैं। इस दौरान श्री बघेल भी थे।
 

...तो बंद हो जाएंगे पावर प्लांट
रायपुर पहुंचने पर अशोक गहलोत ने कहा हम गंभीर बिजली संकट से गुजर रहे है। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द कोयला लेने की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द कोयला नहीं मिला तो हमारे पावर प्लांट बंद हो जाएंगे। इसी सिलसिले में सीएम बघेल से चर्चा करने मैं स्वयं अपने बिजली मंत्री पाटिल और अफसरों के साथ रायपुर आया हूं।

 


अन्य पोस्ट