ताजा खबर
उत्तर प्रदेश की कमान दूसरी बार संभालने जा रहे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के प्रमुख पुजारी ने शुक्रवार को विशेष पूजा की.
मठ के प्रधान पादरी योगी कमल नाथ ने योगी आदित्यनाथ के लिए विशेष आरती भी की.
राज्य के पूर्वी इलाके में इस मंदिर का गहरा प्रभाव माना जाता है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने वाराणसी, मथुरा और राज्य के अन्य हिस्सों में विशेष पूजा-अर्चना की. देवी-देवताओं के अलावा, उत्साही समर्थकों ने कहीं-कहीं बुलडोज़र की भी पूजा की है.
बीजेपी के राज्य महासचिव गोविंद नारायण शुक्ल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुबह आठ से नौ बजे के बीच अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पूजा और हवन किया है.
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण: मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं ये नाम
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम चार बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. इस बीच कैबिनेट के चेहरों पर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही चेहरों के बारे में जिन्हें योगी 2.0 कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
बेबी रानी मौर्य
बेबी रानी मौर्य आगरा की महापौर रह चुकी हैं. वो बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 2022 के चुनाव से ठीक पहले उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. बीजेपी ने उन्हें आगरा ग्रामीण से चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने 76,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.
हाल में कई बार बीजेपी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके नाम के साथ 'जाटव' जोड़कर उनकी जातिगत पहचान उभारने की कोशिश की है.
असीम अरुण
राजनीति में आने से पहले असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं. कहा जाता है कि ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आईपीएस की नौकरी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ असीम अरुण दलित समुदाय से भी हैं. ऐसे में एक पुलिस अधिकारी को कन्नौज शहर की सुरक्षित सीट से उतार कर बीजेपी ने दलितों से जुड़ी अपनी राजनीति को नई दिशा देने की कोशिश की. (bbc.com)


