ताजा खबर
हरियाणा में सत्ता में आए तो पुरानी पेंशन योजना शुरू करेंगे: हुड्डा
25-Mar-2022 10:42 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जींद (हरियाणा), 24 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कोटा बहाल करने का भी आश्वासन दिया।
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा ने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण को हाल में समाप्त किया है।
उन्होंने कहा,‘‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


