ताजा खबर

ईशान खोसला ने जीता ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर प्राइज’
25-Mar-2022 10:41 AM
ईशान खोसला ने जीता ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर प्राइज’

नयी दिल्ली, 24मार्च । ईशान खोसला ने ‘‘किंत्सुगी: ए नॉवल’’ के कवर के डिजाइन के लिए ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर प्राइज’ जीता है।

खोसला को यहां इंडिया हैबिटेट सेंटर में ज्यूरी ने पुरस्कार के तौर पर एक ट्रॉफी और एक लाख रुपये नकद प्रदान किया। इस ज्यूरी में सांसद शशि थरूर, कला इतिहासकार अलका पांडे, लेखक कुणाल बसु और एपीजे सुरेंद्र समूह की निदेशक प्रीति पॉल शामिल थीं।

यह पुस्तक अनुकृति उपाध्याय ने लिखी है।

कार्यक्रम में पहली बार ‘‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर आर्ट बुक प्राइज’’ की भी घोषणा की गई।

‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर आर्ट बुक प्राइज’ के लिए गठित विशेष ज्यूरी में भारत में ब्राजील के राजदूत एच.ई. आंद्रे सी डो लागो, प्रसिद्ध वास्तुकार एवं कलाकार गौतम भाटिया और कलाकार संजय भट्टाचार्य शामिल थे। (भाषा)


अन्य पोस्ट