ताजा खबर
संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंकटाड ने 2022 में भारत की विकास दर के अनुमान को 2 फ़ीसदी से भी ज़्यादा घटा दिया है.
साथ ही दुनिया का विकास अनुमान भी 1 फ़ीसदी घटा दिया गया है. यूक्रेन में जारी हिंसा को इसकी मुख्य वजह बताया गया है.
अंकटाड के अनुसार, 2022 में भारत की विकास दर अब 4.6 फ़ीसदी रहेगी, जो पहले 6.7 फ़ीसदी रहने का अनुमान था. वहीं दुनिया की विकास दर अब 2.6 फ़ीसदी रह सकती है. पहले इसके 3.6 फ़ीसदी रहने का अनुमान जताया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, व्यापार और विकास पर यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस (अंकटाड) ने गुरुवार को अपना नया अनुमान जारी किया है.
बताया गया है कि यूक्रेन संकट के चलते भारत को तेल और गैस के आयात में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है. इससे महंगाई, सामानों की आवाजाही और वित्तीय अस्थिरता जैसी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. (bbc.com)


