ताजा खबर
ऑडियो वायरल होने के बाद मुंगेली एसपी ने किया सस्पेंड
इधर कोर्ट ने खारिज कर दी आरोपी सीएएफ जवान की अग्रिम जमानत याचिका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 25 मार्च। रेप पीड़िता की एफआईआर पर कार्रवाई न कर समझौता करने का दबाव बनाने का ऑडियो वायरल होने के बाद सिटी कोतवाली के थानेदार एस आई संजीव तिवारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। महिला एसडीओपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।
मामला एक सीएएफ जवान एकलव्य साहू से जुड़ा है। वह जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण का रहने वाला है। इस समय वह सीएएफ की दूसरी बटालियन में सुकमा में पदस्थ है। मुंगेली की रेप पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी एकलव्य से उसकी शादी तय होने के बाद सगाई हो गई। सगाई के बाद शीघ्र ही शादी कर लेने का झांसा देते हुए उसने नजदीकी बढ़ाई और शारीरिक शोषण किया। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। सामाजिक बैठक में इस मामले को लाया गया, लेकिन उसने समाज की बात को भी मानने से इंकार कर दिया।
इस बात से दुखी होकर उसने कोतवाली पुलिस में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई। पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पुलिस उस पर पैसे लेकर समझौता कर लेने का दबाव बनाने लगी। सिटी कोतवाली के थानेदार संजीव ठाकुर का इसी बीच कल एक ऑडियो जारी हुआ, जिसे लेकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसमें थानेदार रेप पीड़िता से कह रहा है कि केस करने से कुछ हासिल नहीं होगा। पैसा चाहिए तो मुझे बता दो कि साहब इतना पैसा मुझे दिलवा दो, तुम्हारे लिए वह रास्ता एकदम आसानी से तैयार करा दूंगा। जब पीड़िता इस ऑडियो में अपनी शिकायत पर कार्रवाई करने की बात पर अड़ी रही तो थानेदार यह कह रहा है कि चलो मैं उन लोगों को अग्रिम जमानत की तैयारी करने के लिए बोल देता हूं। तुम मेरी बात नहीं माने, इस चीज का बहुत दुख है। तुम अपने परिवार को ले आओ। एमएलसी करा लो, मेडिकल टेस्ट भी होगा। फिर न्यायालय में चीख-चीख कर बताना कि तुम्हारे साथ क्या हुआ है।
उल्लेखनीय है कि रेप पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ करने पर उसे बार-बार फरार बताया। दूसरी ओर उसने मुंगेली की कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन भी लगाया था। गुरुवार को कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी।
रेप पीड़िता का आरोप है कि एक फरवरी को दर्ज कराई गई एफआईआर पर कार्रवाई के बावजूद मुंगेली पुलिस उसे अग्रिम जमानत के लिए मौका दे रही थी।
ऑडियो के वायरल होने के बाद मुंगेली युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। उन्होंने थानेदार संजीव ठाकुर पर कार्रवाई करने के साथ ही रेप के आरोपी सीएएफ जवान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
महिला उत्पीड़न के गंभीर मामले में आरोपी को बचाने के लिए थानेदार की गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला ने शिकायत मिलने के कुछ घंटे के बाद ही थानेदार संजीव ठाकुर को निलंबित कर दिया। अपने आदेश में एसपी ने कहा है कि पुरुष अधिकारी होते हुए भी गलत तरीके से दुष्कर्म पीड़ित महिला से फोन पर गलत तरीके से बात करने, लेन-देन कर समझौता कराने और आरोपी को जमानत कराने का मौका देने का ऑडियो सामने आया है। आरोपी को जमानत का लाभ देकर गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित थानेदार को रक्षित केंद्र मुंगेली में अटैच किया गया है।
एसडीओपी साधना सिंह को युवक कांग्रेस नेता अजय साहू की शिकायत पर जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए एसपी ने कहा है।


