ताजा खबर

ईडी के एडिशनल डायरेक्टर रायपुर में, दर्ज मामलों की जांच में आए हैं
24-Mar-2022 8:11 PM
ईडी के एडिशनल डायरेक्टर रायपुर में, दर्ज मामलों की जांच में आए हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  24 मार्च।
प्रवर्तन निदेशालय मुंबई के एडिशनल डायरेक्टर योगेश शर्मा  रायपुर कमिश्नरेट के दौरे पर आए हुए हैं। रायपुर कमिश्नरेट, मुंबई मुख्यालय के कार्यक्षेत्र में आता है। वे रायपुर में पीएमएलए के तहत अब तक दर्ज प्रकरणों में हुई जांच और कार्यवाही का रिव्यू कर रहे हैं। बीते दो से तीन वर्षों में रायपुर कमिश्नरेट ने राज्य के एसीबी, ईओडब्ल्यू, केंद्रीय आयकर विभाग द्वारा रिफर कई मामलों मको दर्ज किया है। इनकी जांच के दौरान  शराब कारोबारी सुभाष शर्मा, आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह समेत हाल में  पाटन की कांग्रेस नेत्री जयंती साहू और उनके भाई विमल साहू के यहां कार्रवाई की थी।


अन्य पोस्ट