ताजा खबर

नक्सलियों ने टिप्पर फूंका
24-Mar-2022 5:31 PM
नक्सलियों ने टिप्पर फूंका

निर्माण सामान छोडक़र लौट रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 मार्च।
आज दोपहर तर्रेम से सामान छोडक़र वापस आवापल्ली की ओर आ रही टिप्पर वाहन को नक्सलियों ने मुरदण्डा गांव के दुर्गा मंदिर के पास रोक कर आग लगा दी।

बताया गया है कि की-स्टोन इंफ्रा स्ट्रक्चर की टिप्पर वाहन निर्माण सामग्री लेकर बीजापुर से तर्रेम गई थी। वाहन सामान छोड़ कर वापस आवापल्ली की ओर आ रही थी, तभी दोपहर 2 से 3 बजे के दरमियान आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग में मुरदण्डा गांव के दुर्गा मंदिर के पास नक्सलियों ने वाहन को पहले रोका और फिर चालक-परिचालक को उतरवाया और वाहन में आग लगा दी। घटना आवापल्ली थाना क्षेत्र की बताई गई हैं।


अन्य पोस्ट