ताजा खबर

तेल की बढ़ती क़ीमतों पर शिवसेना ने कहा- ये बीजेपी का गेम है
24-Mar-2022 2:45 PM
तेल की बढ़ती क़ीमतों पर शिवसेना ने कहा- ये बीजेपी का गेम है

शिवसेना ने कहा है कि तेल की क़ीमतें बढ़ रही है, क्योंकि चुनाव ख़त्म हो चुके हैं. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये बीजेपी का गेम है. उन्होंने कहा- असली मुद्दा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध नहीं है या द कश्मीर फ़ाइल्स फ़िल्म या हिजाब नहीं है. असली मुद्दा महंगाई और बेरोज़गारी है.

हाल ही में संपन्न हुए पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में जीत हासिल की थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव जीती थी. इस सप्ताह दो बार तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. इस कारण विपक्षी पार्टियाँ बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं. विपक्ष का कहना है कि चुनाव के कारण तेल की क़ीमतें नहीं बढ़ाई जा रही थी. लोकसभा और राज्यसभा में भी इस सप्ताह इस मुद्दे को लेकर ख़ूब हंगामा हुआ है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट